दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का आदेश दिया है कहा कि अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ दप्रस की धारा 107 के तहत निरोधात्मक करें।उक्त बातें अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में कही।एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी दाउदनगर अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में विधि व्यवस्था से संबंधित कई आदेश दिये। एसडीओ ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का आदेश देते हुए कहा कि अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ दप्रस की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करना शुरू कर दें। वैसे गांव और टोलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।जहां के मतदाताओं को भयभीत किया जा सकता है।ऐसे असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित करने का आदेश दिया गया। एक महत्वपूर्ण आदेश देते हुए एसडीओ व एसडीपीओ ने कहा कि सड़क जाम करने वालों की वीडियोग्राफी कराते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें। सड़क जाम करने वालों पर महामारी एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज करें।भखरुआं मोड़ पर व्याप्त अतिक्रमण को दूर करने के लिए नियमित पेट्रोलिंग करने का निर्देश सीओ और थानाध्यक्ष को दिया गया है।दुकानों की नियमित जांच करने का निर्देश देते हुये कहा गया कि जो दुकानदार मास्क नहीं पहनेंगे, उनकी दुकानों को सील करने की कार्रवाई करें।अभियान के तौर पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें।पर्याप्त मात्रा में चालान उपलब्ध करा दिया गया है।एसडीओ ने कहा कि कुछ कोचिंग संस्थानों के खुले रहने की शिकायतें प्राप्त हो रही है।बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि वे लोग नियमित तौर पर जांच करते रहें और यदि कोई कोचिंग संस्थान खुला हुआ पाया जाता है तो कार्रवाई करते करें।इस बैठक में एसडीओ प्रियव्रत रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के अलावे सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।