प्रखंड कार्यालय परिसर में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के अनुमंडल ईकाई की बैठक आयोजित की गयी ।जिसकी अध्यक्षता श्रवण कुमार ने किया।बैठक में कहा गया कि अपनी मांगों को लेकर 11 जुलाई से 15 जुलाई तक याद है ना के तहत सरकार द्वारा पूर्व में घोषित वादों को सोशल मीडिया पर एवं अपने कार्यस्थल पर बैनर व पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।इससे पहले काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन कार्यपालक सहायकों द्वारा दर्शाया गया है। 17 मार्च को भी भिक्षाटन किया जाएगा।कार्यपालक सहायकों ने कहा कि उनके कार्यों के बदौलत ही सभी विभागों के काम में तेजी है।इस मौके पर तबरेज आलम, रंजीत कुमार, गणेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, सुधीर कुमार, गुड्डू कुमार ,संदीप कुमार ,राज कुमार, कैलाश कुमार आदि उपस्थित थे।
