अज्ञात वाहन के चपेट में आकर मां-बेटा की मौत हो गयी ।वहीं मृतका का छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना अरवल जिले की सीमा ठाकुर बिगहा के पास की है।घटनास्थल अरवल जिला का कलेर थानाक्षेत्र का इलाका पड़ता है। इस घटना में दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी टोला कुर्बान बिगहा गांव निवासी 65 वर्षीया हीरामणि देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मृतका के दो बेटे केदार प्रजापति और ब्रजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।केदार प्रजापति को कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बड़े चिकित्सालय में पटना रेफर कर दिया। जिसकी पीएमसीएच पटना पहुंचते-पहुंचते मौत हो गयी। जबकि संवाद प्रेषण तक ब्रजेश का इलाज कलेर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। बताया जाता है कि ब्रजेश दिव्यांग है और दाउदनगर के एक निजी शिक्षण संस्थान में कार्यरत है।दिव्यांगों के लिए बनी स्कूटी पर सवार होकर वह अपने भाई और मां के साथ अरवल जिला के किसी गांव में स्थित अपने ननिहाल जा रहा था।इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही हीरामणि देवी की मौत हो गयी। जबकि दोनों भाई घायल हो गए। कलेर थाना की पुलिस ने पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि केदार प्रजापति की मौत पटना पहुंचते ही हो गयी।इधर गांव पर जैसे ही खबर पहुंची घर मे मातम छा गया। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
