दाउदनगर थाना क्षेत्र के मखरा टोला अयोध्या बिगहा में एक महिला का हत्या कर दी गई। यह हत्या कोई और नही बल्कि खुद उसका सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी ।घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति भागने में सफल रहा ।घटना की है ।मृतका 35 वर्षीया शांति देवी की हत्या उसके पति सोहन वर्मा ने गुरुवार की अहले सुबह बुरी तरह से मारपीट करते हुए गला दबाकर कर दी।घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष तारबाबू के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार ,अमरेंद्र कुमार की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचे।घटनास्थल पर छानबीन की। हत्या के आरोपित पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई गांवों में छापेमारी भी की, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पायी और वह फरार बताया जाता है। पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतका के पिता युगल मेहता के बयान पर एक प्राथमिकी थाना में दर्ज की गयी है ,जिसमें उन्होंने अपने दामाद सोहन वर्मा को आरोपित बनाते हुए कहा है कि दामाद ने उनकी पुत्री शांति देवी की हत्या गला दबाकर कर दी है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पत्नी के हत्यारा पति पर पहले से ही अपने चाचा की हत्या करने का आरोप,जेल भी जा चुका था, जमानत पर हुआ था रिहा
पत्नी के हत्या का आरोपित पति सोहन वर्मा पहले से ही अपने चाचा की हत्या करने का आरोप था।इस मामले में वह जेल में भी गया था जो फिलहाल जमानत पर जेल से छूटा था।इसी कारण वह अपने सुसराल मखरा में ही रहता था।
जानकारी के अनुसार वह आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था, शराब पीने के लिए पैसा मांगते रहता था।गुरुवार को भी पत्नी से पैसा मांग रहा था। इंकार करने पर पत्नी को पीटने लगा, फिर गला दबा कर हत्या कर दिया।लोगो का कहना है कि शराबबंदी के बावजूद शराब पीकर मारपीट के साथ कई वारदात हो रहा है।कई गांवों में चोरी छुपे शराब बेची जा रही है। इस घटना के बाद स्वजनों का रोते रोते बुरा हाल है।घटना के संबंध में मृतका के पिता युगल मेहता के बयान पर एक प्राथमिकी थाना में दर्ज की गयी है ,जिसमें उन्होंने अपने दामाद सोहन वर्मा को आरोपित बनाते हुए कहा है कि दामाद ने उनकी पुत्री शांति देवी की हत्या गला दबाकर कर दी है।युगल मेहता ने जानकारी दी कि उनको कोई पुत्र नही था, सिर्फ यही एक पुत्री थी।इसके कारण वे अपने बेटी को साथ रखते थे।अपना तीन बीघा जमीन भी बेटी को देना चाहते थे।लेकिन दामाद सोहन अपने नाम करवाने पर तुला था।पर उसके शराबी होने के कारण उसके नाम न कर अपने पुत्री के नाम रजिस्ट्री करना चाहते थे।मृतका के दो बेटी संजू व रंजू एवं एक पुत्र रणधीर कुमार है।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।बताया जाता है कि उसकी बेटी ने भी उसका पीछा किया था पर वह उसे धक्का देकर भाग गया।
