एसडीओ को किया गया सम्मानित

कोरोना महामारी के दौरान अहम भूमिका का निर्वाहन करने के लिए दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह को नव ज्योति शिक्षा निकेतन द्वारा  सम्मानित किया गया । संस्था के निदेशक नीरज गुप्ता उर्फ महेश टंडन ने अंगवस्त्र, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। । निदेशक ने कहा कि एसडीओ ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी कार्यकुशलता से एक तरफ जहां लॉकडाउन को सफल बनाया, वहीं दूसरी तरफ अनलॉक के दौरान भी ये काफी तत्पर हैं।सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सही तरीके से पहुंचाने के लिए हमेशा दृढ़ संकल्पित रहती हैं।कहा कि सभी पदाधिकारी  कोरोना काल में अपने एवं अपने परिवार के जीवन की परवाह किए बगैर एक कर्म योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन्हें सम्मानित करना हम सभी का दायित्व बनता है ।इसलिए इन्हें सम्मानित किया गया है।उन्होंने कहा कि वे सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर रहे हैं।इस मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ,इं.गुलाम रहबर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.