दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार, हुआ कांड के घटनाक्रम तथा गतिविधि उजागर

आखिरकार दुष्कर्म मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।दाउदनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के नामजद दो आरोपितों  रणधीर यादव एवं मृत्युंजय कुमार को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।दोनो को जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार दोनो अभियुक्त ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि 1 जुलाई को रात में पीड़िता शौच के लिए गांव के बाहर निकली हुई थी ,तभी दोनो अभियुक्त उसके नजदीक पहुंचे और उसे पकड़ कर जबरन बधार में गांव के उत्तर पूरब स्थित ठुठे पीपल के पास ले गए।पीड़िता के लाख गिड़गिड़ाने एवं गांव के नाते भाई बहन होने का वास्ता देने के बावजूद भी दोनो अभियुक्त द्वारा लैंगिक दुष्कर्म किया गया।दुष्कर्म करने के बाद रात्रि में अभियुक्तों द्वारा पीड़िता को माली लाइनर नहर के पास ले जाकर हाथ पैर बांधकर फेंक दिया गया।पीड़िता किसी तरह डूबते उपराते एक पेड़ का जड़ पकड़कर रात में रही।सुबह में औरतें एवं ग्रामीणों द्वारा देखा गया।कुछ देर बाद पीड़िता का भाई खोजते हुए पहुंचा तो पीड़िता को निकालकर इलाज हेतु ले जाया गया।पीड़िता अर्धमूर्छित अवस्था मे थी,जिसे दाउदनगर पीएचसी लाया गया,फिर वहां से सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया,जहां से चिकित्सको द्वारा पीड़िता की स्थिति देखकर बीएचयू बनारस रेफर किया गया,परन्तु पीड़िता के परिजन बोस क्लिनिक डेहरी में उसका इलाज कराएं।तत्काल पीड़िता के भाई के लिखित आवेंदन के आधार पर प्रासंगिक कांड दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया।कांड के सफल उद्भेदन हेतु एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर आसूचना संकलन करते हुए कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। टीम में दाउदनगर सर्किल इंस्पेक्टर शंभु यादव, दाउदनगर थानाध्यक्ष राजकुमार, ओबरा थानाध्यक्ष संजय कुमार,महिला थानाध्यक्ष उपासना सिंह, सब इंस्पेक्टर मो अरमान,मूकेश भगत, कृष्णा प्रसाद शामिल थे।कांड के दोनो अभियुक्त जब अन्यत्र पलायन की स्थित में थे तो गठित टीम द्वारा काफी सक्रियता पूर्वक दोनो अभियुक्तों को दाउदनगर गया मार्ग में करमाहि मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।दोनो ने अपना अपना दोष स्वीकार करते हुए कांड के घटनाक्रम तथा गतिविधि उजागर कर घटनास्थल को सत्यापित किया गया।प्रेसवार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर शंभु यादव, दाउदनगर थानाध्यक्ष राजकुमार, महिला थानाध्यक्ष उपासना सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.