
आखिरकार दुष्कर्म मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम गांव में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के नामजद दो आरोपितों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है ।फिलहाल पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं ,जिसके कारण यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी कहां से हुई है सूत्रों ने बताया कि थानाध्यक्ष राजकुमार, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भगत समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की अलग अलग टीमें अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही थी ।उसी दौरान पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है। विदित हो कि गुरुवार की रात चौरम गांव के बधार के सीवान में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी और आरोपितों द्वारा जान मारने की नियत से युवती के साथ नहर के करहा में डालकर बेहोशी की हालत में छोड़ दिया गया था।ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह बेहोशी की हालत में युवती को अस्पताल पहुंचाया था। शुक्रवार की रात महिला थाना औरंगाबाद में दो नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस पर कार्रवाई में शिथिल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये चौरम गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को चौरम गांव से लेकर थाना तक आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया था।आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा 24 घंटे का समय लिया गया था। लेकिन 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने पुलिस को इस सफलता के लिए बधाई दी है।