।
सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के बाद इस पर ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी के बाद अब सरकारी अफसर भी इसका तेजी से शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला दाउदनगर एसडीओ का है। जहां हैकरों ने उनकी फर्जी फेसबुक आइडी बना उनके फेसबुक मित्रों से रुपयों की मांग की, गनीमत रही कि समझदारी से फर्जी आइडी का मामला सामने आ गया। दरअसल दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के अनु सिंह के नाम से बनी पर्सनल फेसबुक एकाउंट को हैक कर जालसाजों ने मैसेंजर में जाकर पैसे की मांग की जाने लगी। जरूरत बता तुरंत बीस हजार रुपये की मांग की। जिस पर इनके नजदीकी फेसबुक मित्र को शक हुआ, फोन कर एसडीओ को जानकारी दी तो वह हैरत में पड़ गई।जब इसकी जानकारी एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह को हुई तो
उन्होंने ऑफीसीयल फेसबुक एकाउंट”अनुपम सिंह “के वाल पर अपने फेसबुक पोस्ट पर एक पोस्ट डाला ,जिसमें उन्होंने लिखा कि अनु सिंह नाम से उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है।कई लोगों से मैसेंजर के द्वारा पैसा की मांग की जा रही है।उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की।जालसाजों द्वारा इनके फेसबुक आईडी को हैक कर इनके कई फेसबुक मित्रों से पैसे की मांग की गयी। एसडीओ ने फेसबुक यूजर से अपील करते हुये कहा है कि अपने पासवर्ड को स्ट्रांग रखें। पूरी तरह सतर्कता बरतें. पासवर्ड को बदलते रहें। यदि कोई मैसेंजर में पैसा मांगता है तो फोन कर बात कर लें।पूरी तरह सतर्कता बरतें।
