दो कारों की आमने सामने टक्कर में चार घायल।

दाउदनगर-पटना मुख्य पथ स्थित अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों कार पर सवार चार लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें कार पर सवार औरंगाबाद के बरकतपुर निवासी अजय कुमार सिंह एवं आलोक कुमार सिन्हा तथा दूसरे कार पर सवार जहानाबाद निवासी डॉ महेंद्र कुमार घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों कारों की आमने सामने टक्कर हो गयी।दो घायलों का इलाज अरविंद हॉस्पिटल में किया गया। एक घायल का इलाज किसी और ने अस्पताल में किया गया
जबकि चौथे घायल के बारे में पता नहीं चल पाया है। हालांकि, एक और वाहन भी इन दोनों कार की टक्कर में टकरा गया।लेकिन उसका चालक वहां लेकर निकल गया
इधर ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर अस्पताल भेजवाया। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर की आवाज से लोग डर गए। जब पता चला कि दो कार में टक्कर हुई है तो सभी ग्रामीण दौड़ पड़े व घायलों को अस्पताल भेजवाया।ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एक कार में एयर बैग होने के कारण लोगों की जान बच गयी। अन्यथा जान मान का नुकसान भी हो सकता था।घायल आलोक ने बातचीत करने में खुद को असमर्थ बताया। इनको सिर और छाती में चोट लगी है। इनके पिता की ठुड्डी में चोट लगी है और सीने में दर्द बताया गया। डॉक्टर अरविद कुमार ने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। दोनों निजी काम से पटना जा रहे थे। संवाद प्रेषण तक दोनों कार बीआर-02 एए 5359 और यूपी 63 एए 6553 घटना स्थल पर ही है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.