नियमों का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन का तेवर सख्त, मास्क पहनिए, अब अधिक सतर्क रहिए ।

जारी अनलॉक  में नियमों का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन का तेवर अब सख्त हो गया है। अनलॉक में सरकार ने दुकानों खोलने की अनुमति देने के साथ ही सभी को मास्क पहनने तथा शारीरिक दूरी का पालन करने को अनिवार्य कर दिया है। लोगों की लापरवाही अब शहर को भारी पड़ने लगी है। खुलेआम बिना मास्क के घुमने और भीड़ का हिस्सा बनने के कारण हालात मुश्किल होते गए। कई वीआइपी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद दर्जनों के संक्रमित होने की आशंका ने शहर में दहशत पैदा कर दिया। गुरुवार को जहां करीब 30 शहरवासियों को कोरोना जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। वहीं शुक्रवार को भी 10 व्यक्ति को जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। इससे पता चलता है कि खतरा कैसे पांव पसार रहा है।दाउदनगर में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है।इधर कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है।लेकिन इसके बाद भी लोग बिना मास्क के बाजारों में घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसे देखते हुए    एसडीओ  कुमारी अनुपम  के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान शहर के भखरुआं मोड़ पर बिना मास्क पहने घूम रहे युवकों को पकड़ कर पुलिस ने डपट लगाया। कुछ लोगों पर लाठियां भी चटकाई गई। पुलिस के इस तेवर से बिना मास्क पहने बाजार में निकले लोग भाग खड़े हुए। हालांकि बाद में बना मास्क के पकड़े गए लोगों को नियमों का पालन करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
दाउदनगर एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह एसडीपीओ राज कुमार तिवारी ने बताया कि अब बिना मास्क वालों से कड़ाई से निपटने की रणनीति बनाई गई है।अनलॉक को और सख्त करते हुए हर दिन कार्यालयों, दुकानों व सड़क पर अभियान चलाकर मास्क, शारीरिक दूरी व सैनेटाइजर की जांच करने को कहा है। इसके उल्लंघन में जुर्माना लगेगा।अनलॉक 2  के बाद से लगातार शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन संक्रमित मिल रहे हैं। इसके बाद भी अधिकांश लोग मास्क, शारिरिक  दूरी व सैनेटाइजर का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को भी दाउदनगर प्रखंड में  में पांच संक्रमित मिले हैं। इस स्थिति के मद्देनजर एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह,एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, बीडीओ जफर इमाम,सीओ स्नेहलता कुमारी,ने पुलिस के साथ भखरुवां चौक से लेकर पूरे बाजार में दुकानदारों और आम लोगों को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। निर्देश दिया है कि एक स्थान पर अधिक लोगों को इकट्ठा न होने दिया जाए। जहां भी मास्क, फेस कवर, गमछा लगाते न मिले उनके खिलाफ कार्रवाई करें। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर नहीं रहने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। दुकानों पर विशेष रूप से जांच करें कि वहां भीड़ जुटी है या नहीं। जुटी है तो सभी ने मास्क लगाया है या नहीं। मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदार व ग्राहक पर जुर्माना लगाएं। दुकान में सोशल डिस्टेंस  व सेनेटाइजर नहीं होने पर दुकान पर मुकदमा भी दर्ज कराएं।

नियमों को सख्ती से पालन करने का निर्देश:

शहर से लेकर जिले के सभी बाजारों व कस्बों की दुकानें खुल गई है। जिससे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जन जीवन पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन निर्देश के बाद भी न तो कुछ लोग मास्क पहन रहे हैं और ना ही बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। जिसे देखते हुए एसडीओ कुमारी अनुपम  ने नियमों को सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के बाद शुक्रवार को  एसडीओ,एसडीपीओ, बीडीओ सभी सड़क पर उतर गए।लोगो को सख्ती के साथ मास्क पहनने के लिए हिदायत दी गईं।पुलिस ने शहर में अभियान चलाकर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को सबक सिखाया।  कुछ लोगों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाई। पुलिस के इस तेवर से बिना मास्क पहने निकले लोग भाग खड़े हुए। दुकानदार भी अपनी दुकान पर शारीरिक दूरी का पालन कराने को लेकर सजग हो गए। एसडीओ ने बताया कि अनलॉक  के तहत पूरी सुरक्षा के साथ लोगों को घर से निकलने की अपील किया गया। इसके बावजूद कुछ लोग बिना मास्क के घर से निकल रहे है। अब बिना मास्क पहने निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.