सीएसपी संचालक से हुई लूट कांड का हुआ उद्भेदन,चार अपराधी गिरफ्तार

दाउदनगर-दाउदनगर अनुमंडल के बंदेया थाना क्षेत्र के बक्सर निवासी पीएनबी के सीएसपी संचालक के साथ पिछले दिनों हुई
लूट प्रकरण का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है।पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार  करने में सफलता हाथ लगी है।अपराधियों के पास से दो कट्टा, कारतूस ,सात मोबाइल, एक बाइक और लूटे गए रुपए में से 77 हजार रुपया नगद बरामद किया है ।गिरफ्तार अपराधियों में बंदेया थाना क्षेत्र के बक्सर टोला पंचान बिगहा निवासी रणविजय कुमार उर्फ भुलेटन यादव, गया जिला के कोंच निवासी अमित कुमार ,गोह थाना के अजान निवासी सुनील कुमार एवं हसपुरा थाना के मुस्लिमाबाद निवासी प्रमोद कुमार शामिल हैं। एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।एसडीपीओ ने बताया कि सीएसपी संचालक निवास पाठक से अज्ञात अपराधियों ने 22 जून को करीब चार बजे के आसपास पीएनबी की रुकुंदी शाखा से सीएसपी शाखा के लिये लाए जा रहे दो लाख 30 हजार नगद,चेक बुक, पासबुक मोबाइल इत्यादि लूट लिया गया था। इस घटना के उद्भेदन हेतु एसडीपीओ के नेतृत्व में रफीगंज के पुलिस इंस्पेक्टर, बंदेया थानाध्यक्ष,गोह थानाध्यक्ष, हसपुरा थानाध्यक्ष एवं जिला तकनीकी शाखा के कर्मियों की एक टीम गठित की गयी और अनुसंधान शुरू किया गया।एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि बंदेया थाना क्षेत्र के बक्सर टोला पंचान बिगहा  निवासी रणविजय कुमार उर्फ भूलेटन यादव का नाम सामने आया।  जिसके बाद उसके पास से लूटे गए  रुपए  में से 15 हजार रुपए एवं  घटना के समय उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे तीन मोबाइल को बरामद किया गया।उसकी निशानदेही पर गया जिले के निवासी अमित कुमार को लूटे गए रुपए में से 45 हजार रुपया, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, लूटे गए सैमसंग मोबाइल एवं घटना के समय उसके द्वारा उपयोग किया जा रहा एक मोबाइल एवं एक बाइक को बरामद किया गया। गोह थाना के अजान गांव से सुनील कुमार को लूटे गए।  17 हजार  रुपए एवं कांड में लूटे गए लावा कंपनी का मोबाइल एवं घटना के समय उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे दो मोबाइल को बरामद किया गया
। छापेमारी के क्रम में हसपुरा थाना क्षेत्र के मुस्लिमाबाद निवासी प्रमोद कुमार को लूट की इस घटना में उपयोग किये गये देसी कट्टा ,दो कारतूस, लूटे गए बैग ,अन्य सामान एवं घटना के समय उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे एक मोबाइल को बरामद किया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। इस प्रेस वार्ता में गोह थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बंदेया थानाध्यक्ष रामजी शर्मा व गोह थाना की पीएसआई खुशबू कुमारी भी उपस्थित थे।

गिरफ्तार अपराधियों से हो रही है पूछताछ:

गिरफ्तार अपराधियों ने कई  राज उगले हैं। लूटकांड में इनके अलावा कुछ और नाम आए हैं।एक अपराधी का सबंध नक्सली से भी बताया जा रहा है।बताते चले कि 22 जून को करीब 14:45 बजे वादी अपने सीएसपी के सहयोगी कर्मी के साथ अपने मोटरसाइकिल से पैसा निकासी करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के रुकुन्दी शाखा में गए थे,जहां से दो लाख तीस हजार रुपए निकासी कर वे अपने काला रंग बैग में रख लिए थे एवं कुछ ग्राहकों के पासबुक को बैंक से अपडेट कराने के बाद अपने सहयोगी के साथ निकले थे।वे जेतिया बक्सर रोड में ठाठर बघार रोड के पास पहुंचे थे तो दो मोटरसाइकिल पर दो दो व्यक्ति सवार सड़क के दोनो तरफ खड़े किए हुए थे।जैसे ही वादी उनके करीब पहुंचे तो दोनो तरफ से घेरकर देशी कट्टा भिड़ा उनके पास से दो लाख तीस हजार लूट लिया गया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.