दाउदनगर थाना क्षेत्र के मनार गांव में नहर में डूबने से एक 16 वर्षीय युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। युवक का नाम शिवम कुमार,पिता कुंदन शर्मा बताया जाता है, जो मनार गांव का रहने वाला है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह अपने अन्य दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था और इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आनन-फानन में ग्रामीण इकट्ठा हो गए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद नहर से देर शाम में शव निकाला।मृतक अपने माता-पिता का इकलौता संतान बताया जाता है।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने पहुंचकर घटना की तहकीकात की है, लेकिन परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत संवाद प्रेषण तक थाना में नहीं की गयी है।
