कोरोना काल में आइटीबीपी के हवलदार प्रिंस कछवाहा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से चलाया गया. फिटनेस अभियान के बाद अब प्रतिभावान युवाओं को खुद कुछ कर सम्मानित किया जा रहा है।अब तक चार युवाओं को रनिंग शूज स्पोर्ट्स किट दिये जा चुके हैं। दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या पांच के पंकज और धीरज को सतीश एवं सोनू पाठक ने रनिंग शू प्रदान किया। एक अन्य युवक वार्ड संख्या छह निवासी मोहम्मद वसीम को युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने रनिंग शू प्रदान किया। वार्ड संख्या नौ निवासी महफूज को जाप नेता अजीत कुमार ने जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा रनिंग किट प्रदान करवाया. प्रिंस कछवाहा ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि ऐसे लोगों को प्रोत्साहित किया जाए, जो सेना में जाने का जज्बा रखते हैं ।उन्होंने ठाना है कि क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित कर करते रहेंगे ।उनका लक्ष्य है कि इस क्षेत्र से एक से भी अधिक युवा फौज में जाएं और देश की सेवा कर सके।
