सड़क दुर्घटना में माँ-बेटी की मौत

शाह फैशल की रिपोर्ट:

औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में घटी एक सड़क दुर्घटना में माँ और बेटी की एक साथ मौत हो गई।घटना देवकली गंज मोड़ केे पास एनएच 139 पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद की ओर से जा रहे ट्रक JH 09M 6192 ने ओबरा से जा रही बिना नम्बर के टेंपो में टक्कर मार दिया। इस हृदयविदारक सड़क हादसे में माँ-बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

दोनों की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर गांव निवासी भीम कुमार राम की पत्नी 26 वर्षीय अनीता देवी व बेटी 5 वर्षीय नंदनी कुमारी के रुप मे हुई है। वहीं इस घटना में ओबरा कागजी मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय बबलू चौहान गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में ले गए जहाँ चिकित्सकों ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक का पीछा करते हुए ओबरा काली मंदिर के पास पकड़ लिया और ड्राइवर जहानाबाद निवासी गोविंद यादव को पीटपीट कर घायल कर दिया। घायल ट्रक ड्राइवर को ईलाज के बाद पुलिस कस्टडी में लिया है। घटना सुबह 11:30 बजे की है। घटना के बाद एन एच 139 को लोगों ने चार घंटों तक जाम कर मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.