करंट की चपेट में आकर रामजी राजवंशी(52 वर्ष) की मौत हो गयी ।घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिंदुआर पंचायत स्थित अंगराही गांव में बिजली । मृतक हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपुरा गांव का निवासी बताया जाता है और गांव के ही एक व्यक्ति के घर गायों की देखरेख और खेती बाड़ी का देखभाल का काम करता था।ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह खेत में कुछ काम करने जा रहा था ,उसी दौरान ट्रांसफार्मर से निकले बिजली तार की चपेट में आ गया और करंट से उसकी मौत हो गयी।ग्रामीणों ने उसे उठाकर अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लाया, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।
