दाउदनगर शहर के नागरिकों ने डीएम को आवेदन देकर कसेरा टोली- पटवा टोली मुख्य पथ पर मुख्य सड़क का अतिक्रमण कर नाली का निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवा कर अतिक्रमित सड़क की मरम्मती करवाने का आदेश देने का अनुरोध डीएम से किया है। बैजनाथ प्रसाद, शंकर प्रसाद, रवि कुमार समेत अन्य नागरिकों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि नगर परिषद दाउदनगर के कसेरा टोली से पटवाटोली मुख्य पथ पर नाली निर्माण में कुछ लोगों को व्यक्तिगत फायदा पहुंचाते हुए उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को बगैर हटाए मुख्य सड़क पर ही विभागीय रूप से नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है ।नाली निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप आने -जाने वाले वाहनों एवं पैदल आने -जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ेगी। इससे गलत उदाहरण पेश होने के कारण शहर में अतिक्रमण की समस्या बढ़ेगी।नागरिकों ने अतिक्रमित नाली निर्माण का कार्य रोकते हुए अतिक्रमित सड़क का मरम्मत करवाने का आदेश देने की मांग डीएम से की है।
