दाउदनगर शहर के कादरी स्कूल रोड में सोमवार की शाम मूसलाधार बारिश के बाद दीवार गिरने से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी । घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद अचानक ईंट व मिट्टी से बना बना दीवाल गिर पड़ा ,जिससे घर में बैठी 60 वर्षीया सुगिया देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतका के पति चरधन यादव का निधन पहले ही हो चुका है।मृतका का एक पुत्र राजू कुमार और एक पुत्री समिता कुमारी है ।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि दोपहर में वर्षा के बाद अचानक गिर पड़ा और उसकी चपेट में आकर सुगीया देवी की मौत हो गयी।घटना की सूचना पाकर वार्ड पार्षद राजू राम एवं पूर्व वार्ड पार्षद कृष्णा यादव समेत अन्य लोंगो ने मृतका के घर पहुंचकर और शोकाकुल स्वजनों को सांत्वना प्रदान किया। इन लोगों ने परिवारिक लाभ के तहत सहायता प्रदान करने की मांग स्थानीय प्रशासन से करते हुए कहा कि या पूरा परिवार अत्यंत ही गरीब है।
