अचानक हुई वर्षा के दौरान हुए ठनका गिरने से खेत में काम करने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। यह घटना दाउदनगर प्रखंड के तरारी गांव की है।
मृतक 25 वर्षीय पिंटू कुमार तरारी गांव निवासी मालादेव यादव का पुत्र बताया जाता है ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिंटू कुमार अपने खेत में काम कर रहा था ।उसी दौरान अचानक मूसलाधार बारिश होने लगी और ठनका की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी।परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने उसे उठाकर दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।मृतक के पिता ने बताया कि अपने बड़े भाई के साथ वह खेत में काम करने गया था।बारिश होने के पहले ही बड़ा भाई अपने घर पर कुछ काम से आ गया था। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर संजय यादव समेत अन्य ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए।शोकाकुल परिजनों को सांत्वना प्रदान किया। इन लोगों ने पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।
