दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी पंचायत के बहादुरपुर गांव में ठनका गिरने से 32 वर्षीय युवक शंभू कुमार राय की मौत हो गयी।घटना मंगलवार के रात की बतायी जाती है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह रात्रि में अपने खेत की ओर गया हुआ था ।उसी दौरान अचानक मूसलाधार बारिश होने लगी और वज्रपात हुआ। वज्रपात की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।घटना की सूचना पाकर चौरी पंचायत के मुखिया एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार चंद्रवंशी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना प्रदान किया। बताया गया कि वे रात्रि में वर्षा के दौरान ही खेत संबंधित कार्य के लिए खेत में चले गए थे।उसी दौरान दौरान अचानक वज्रपात हुआ और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। बताया गया कि मृतक बटाई पर लेकर खेती करते थे ।आम दिनों में बाहर जाकर प्रवासी श्रमिक के रूप में कार्य करते थे और खेती -बाड़ी के समय अपने घर पर लौट कर खेती -बाड़ी का कार्य किया करते थे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।
