दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी निवासी 15 वर्षीय युवक सोनू कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी ।घटना केरा गांव के पास की बतायी जाती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तरारी गवसगढ़ निवासी विमलेश राम का 15 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार गांव के ही एक ट्रैक्टर पर बैठकर बालू लादने के लिए केरा बालू घाट पर गया हुआ था। किसी चापाकल से पीने के लिये बोतल में पानी भर कर वापस लौट रहा था ,उसी दौरान तेज एवं अनियंत्रित गति से पटना रोड की ओर से जा रहे किसी दूसरे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मंगलवार के देर रात की है।उसे इलाज के लिए दाउदनगर -औरंगाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन दोनों स्थानों से उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।उसका शव जैसे ही उसके घर पर आया तो बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दाउदनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। थानाध्यक्ष राजकुमार, सब इंस्पेक्टर मुकेश भगत, मोहम्मद अरमान, अमरेंद्र कुमार आदि ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रखंड प्रमुख ने तत्काल राहत के रूप में पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए की राशि प्रदान किया। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि प्रदान की जाएगी। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।इधर परिवार के सदस्यों का रोते रोते बुरा हाल है।
