दाउदनगर शहर के कूचा गली स्थित नवज्योति शिक्षा निकेतन के निदेशक नीरज कुमार गुप्ता ने कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए पदाधिकारियों, शहर की सफाई कार्य करा रही संस्था तरक्की के सचिव को सम्मानित किया। भाजपा नेता अश्विनी कुमार तिवारी की उपस्थिति में उन्होंने दाउदनगर सीओ स्नेहलता देवी एवं थानाध्यक्ष राजकुमार को अंग वस्त्र ,मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों के बेहतर कार्यकुशलता के कारण प्रशासनिक व्यवस्था देखने को मिल रही है। वहीं उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में शहर की सफाई करा रही संस्था तरक्की एनजीओ के सचिव मिनहाज उल एकराम फरोग को भी सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने कहा कि संस्था से जुड़े 160 सफाई कर्मियों ने लॉकडाउन के दौरान तीनों शिफ्ट में शहर की सफाई व्यवस्था को संभाले रखा ।आज भी सफाई व्यवस्था काफी बेहतर है। शहर में सेनिटाइजेशन का कार्य कराया गया.कूड़ा का उठाव हो रहा है। बेहतर साफ-सफाई देखने को मिल रही है। सभी सफाई कर्मी पूरे मनोयोग से लगकर शहर की साफ -सफाई में अपना योगदान दे रहे हैं । इस मौके पर प्रो. अवधेश सिंह ,इं.गुलाम रहबर आदि उपस्थित थे।
