वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लॉकडाउन में बेहतर कार्य के लिए सामाजिक -राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय मीडिया कर्मियों को दाउदनगर के नव ज्योति शिक्षा निकेतन के निदेशक नीरज कुमार गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।श्री गुप्ता के अलावे शिक्षक दिनु प्रसाद, प्रो. अवधेश सिंह आदि ने संस्था के कार्यालय में सामाजिक- राजनीतिक कार्यकर्ता भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी के अलावे स्थानीय पत्रकार सत्येंद्र कुमार ,ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष अमन,ओम प्रकाश कुमार, रवि मिश्रा आदि को सम्मानित किया ।इन सभी को प्रशस्ति पत्र ,मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सही और सटीक खबरों से स्थानीय मीडिया कर्मियों ने अवगत कराने का कार्य किया है
लॉकडाउन के दौरान कार्य करने वाले सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस संस्था द्वारा सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में इसकी शुरुआत की गयी है ।इस मौके पर इं. गुलाम रहबर,प्रमोद प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

