बुधवार से तीन दिन तक करीब सुबह सात से आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। कनीय विद्युत अभियंता(प्रोजेक्ट) भास्कर कुमार ने बताया कि औरंगाबाद से ओबरा के बीच 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार बदले जाने का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसके कारण सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक दोनों प्रखंडों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी ।उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए उपभोक्ताओं से अपील किया है कि सारे आवश्यक कार्य निर्धारित समय से पहले कर लें ,ताकि उन्हें कोई असुविधा नहीं हो। हालांकि कनीय विद्युत अभियंता( प्रोजेक्ट) में यह भी बताया कि दाउदनगर 33 हजार लाइन से हसपुरा से भी जुड़ा हुआ है ,इसलिए दिन के समय सिर्फ दाउदनगर में हसपुरा से आने वाली 33 सजा वोल्ट के हाइटेंशन तार के माध्यम से बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन यह मिलनेवाले लोड पर निर्भर करता है ।यह भी हो सकता है कि पूरा लोड नहीं मिले ,जिसके कारण दाउदनगर में बिजली आपूर्ति ठप रहे यह भी हो सकता है कि बिजली आपूर्ति बाधित होते- होते बहाल रहे ।इसलिए इसकी उम्मीद पर रहने की जरूरत नहीं है और उपभोक्ता अपना सारा कार्य समय से पहले कर लें।