दाउदनगर थाना क्षेत्र के मखरा गांव के अयोध्या बिगहा में 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या से सनसनी फैल गई ।अपराधियों ने घर में घुसकर 55 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद की गोली मारकर एवं तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया। घटना गुरुवार के देर रात की बतायी जाती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेंद्र प्रसाद की पत्नी अपने घर के बाहर कुत्ता को खाना देने के लिये निकली तो पहले से घात लगाए 7-8 की संख्या में अपराधियों ने उन पर वार कर दिया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया इसके बाद अपराधी घर में घुस गये और 55 वर्षीय रोजगार सेवक राजेंद्र प्रसाद की गोली मारकर एवं धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।संवाद प्रेषण तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया । प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ।
