दाउदनगर प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब चार हो गयी है गनीमत यह है कि संसा गांव के आसपास के इलाके के 31 वर्षीय जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह दिल्ली से आने के बाद डायट तरार क्वारेंटिन सेंटर में ही रह रहा था और उसका चैन पहले से पाए गए तीन कोरोना पॉजिटिव से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 मई की रात्रि में दाउदनगर के उक्त क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे एक किशोर समेत तीन कोरोना पॉजीटीव पाए गए थे ये तीनों 17 मई को दिल्ली से आए थे।बीडीओ जफर इमाम ने बताया कि इन तीनों को जिस हॉल में रखा गया था ,उसी हॉल में 16 लोग रखे गए थे, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, उनमें से एक का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है ।बाकी 15 का निगेटिव आया है। जिस व्यक्ति कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, वह दिल्ली के अशोक नगर से आया था।
