दाउदनगर शहर के चूड़ी बाजार में मुंबई से आए प्रवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है ।बीडीओ जफर इमाम ने बताया कि 26 मई को मुंबई से आए एक 50 वर्षीय श्रमिक की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी है। विदित हो कि मंगलवार की रात मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दाउदनगर के एक गांव के निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति दानापुर में उतरा था और दाउदनगर आने के क्रम में वे मृत पाया गया था उसके ससुराल वालों ने भखरुआं मोड़ पर उसे उतारकर दाउदनगर के चूड़ी बाजार स्थित उसके ससुराल में लाया था बुधवार की सुबह प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजवाते हुए मृतक का सैंपल जांच के लिए भेज दिया था और एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके में बैरकेटिंग कराते हुए आठ लोंगो को क्वॉरेंटिन सेंटर में रखा गया था।लेकिन गुरुवार की रात मृतक का जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से सभी ने राहत की सांस ली है।
