भखरुआं मोड़ बाजार रोड के नहर पुल पर अवस्थित सब्जी बाजार में हुई अगलगी ने ब्यवसाइयों को कहीं का नहीं छोड़ा। घटना में पीड़ित दर्जनों फुटकर सब्जी विक्रेता भुखमरी के कगार पर आ खड़े हुए हैं। परिजनों के पेट भरने की चिंता बुधवार को सुबह उनके माथे पर स्पष्ट दिखी। लॉकडाउन ने उनकी स्थिति पहले ही से खास्ता कर रखी थी, जो बची खुची हुई आस थी वह मंगलवार की रात ने पूरी कर दी। अचानक हुई इस अगलगी में न सिर्फ ब्यवसाइयों के झोपड़ी जले, बल्कि उस झोपड़ी में रखी गई सारी सब्जियां खाक में बदल गई है। एक अनुमान के अनुसार लगभग लाखों रुपये की संपत्ति आग में स्वाहा हो गए हैं। अगलगी की यह घटना रात्रि नव बजे के आसपास की है। यह घटना हुई कैसे, इसकी जानकारी अब तक अप्राप्त है। जानकारी के अनुसार अगलगी की सूचना पर दमकल ने पहुंचकर धधकती आग पर काबू पाया। परंतु बुधवार को सुबह दस बजे तक आग की धधक बरकरार थी। सब्जी ब्यवसाई इसे खुद से बुझाने का प्रयास कर रहे थे। मामले को लेकर ब्यवसाइयों ने एक आवेदन सीओ को देकर मदद की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में तुलशी तिवारी, नागेंद्र तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, चमन तिवारी, बैजनाथ तिवारी, रवि तिवारी, संजय तिवारी, उर्मिला देवी, पप्पू मेहता, उपेंद्र पासवान, अमरेंद्र साव सहित दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर मौजूद है।
