दाउदनगर में कोरोना संदिग्ध की मौत, शहर में उत्पन्न हुआ दहशत।

मुम्बई के धरावी से आया था मृतक :

परिजनों को भेजा गया कोरेन्टीन सेंटर :

जांच के लिए शव का सेम्पल पटना भेजा गया :

दाउदनगर शहर में एक कोरोना संदिग्ध (50 वर्ष) की मौत मंगलवार की रात हो गई। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के तरार गांव का निवासी बताया जाता है। दाउदनगर के चूड़ी बाजार में उसका ससुराल था। वह ट्रेन से चलकर मुम्बई के धरावी से यहाँ आया था। बताया जा रहा है कि पटना के दानापुर जंक्शन पर उतरने के बाद वह औरंगाबाद के लिए आ रही स्पेसल कोरेन्टीन बस से दाउदनगर आ रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। साथ में रहे ससुराल के लोगों ने शव को उतारकर अपने घर ले गए। सूचना पर बुधवार को सुबह स्थानीय प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा। बीडीओ जफर इमाम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव का सेम्पल कोरोना जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा। अगर रिपोर्ट पोजेटिव आई तो प्रशासन स्वयं शव को डिस्पोज करेगी, अगर रिपोर्ट निगेटिव हुआ तो शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया कि मृतक के ससुराल के सभी आठ सदस्यों को कोरेन्टीन कर दिया गया है। पूरी एहतियात बरती जा रही है। कोरेन्टीन होने वाले सदस्यों में पांच स्त्री और तीन मेल मेम्बर शामिल हैं। बीडीओ ने परिजनों के हवाले से बताया कि मृतक पूर्व से ही टीबी, दमा व किडनी रोग से ग्रसित था। संभव है उसकी मृत्य का वजह भी यही हो। वैसे जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले को पूरी तरह स्पष्ट किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी पर शहर मंगलवार की रात से ही बेचैन है। लोंगों के चेहरे पर दहशत की लकीर अभी भी देखी जा सकती है। तरह-तरह के हो रही चर्चाओं ने शहर के लोगों में खौफ पैदा किया है तो निकटवर्ती ग्रामीण इलाके के लोग भी इस मृत्यु की सूचना पर एलर्ट हो गए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.