जिले के छात्रों ने किया गौरवान्वित
दाउदनगर दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के गोह प्रखंड के बधाई कला निवासी जमुना प्रसाद एवं दंपति सावित्री देवी के पुत्र राजवीर कुमार ने बिहार माध्यमिक परीक्षा में तीसरा स्थान लाकर सभी को गौरवान्वित किया है वही मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गोपाल प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार ने भी चौथा स्थान लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है मुन्ना कुमार के पिता मजदूरी करते हैं और वह सिर्फ साक्षर हैं माता नगवा देवी भी मजदूरी कर जीवन यापन करती है वही नवनीत कुमार पिता नंदलाल सिंह जमुआ निवासी माता देवंती देवी के पुत्र ने भी चौथा स्थान प्राप्त किया है अंकित कुमार पिता अशोक मिश्रा ग्राम मिसिर बीघा थाना पोथोले छठा स्थान प्राप्त कर जिलों को गौरवान्वित किया है उसकी माता माया देवी ग्रहणी है वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है वही सत्यम कुमार पिता महेंद्र प्रसाद हसपुरा थाना क्षेत्र के अहियापुर का निवासी है वह बिहार माध्यमिक परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है उसके पिता किसान हैं एवं माता ग्रहणी है साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाला ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है वह बड़ा होकर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है।

