मुख्य बाजार स्थित हमदर्द दवाखाना के पास स्थित दो सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से वार्ड संख्या 11,12 एवं 13 के बिजली उपभोक्ता परेशान हैं ।उपभोक्ताओं का कहना है कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। पवित्र रमजान का महीना चल रहा है। रोजेदारों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोग परेशान हैं।इस ट्रांसफार्मर से मेन रोड, दुर्गा पथ, चूड़ी बाजार, सब्जी बाजार, संघत गली, चौक बाजार आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति होती है। ट्रांसफार्मर खराब होने से इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता काफी परेशानी झेलने को विवश है। स्थानीय उपभोक्ता पप्पू गुप्ता ने ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने की मांग बिजली विभाग के पदाधिकारियों से की है।
