शाहिद क्युम की रिपोर्ट:
शहर के घनी आबादी वाली संकीर्ण सड़को पर दिन-रात भारी वाहनों के आवागमन से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहाँ लोग शहर के बीच स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास लगने वाली पार्किंग से लोग परेशान थे। महज छोटे वाहनों के आवागमन से ही लम्बे जाम से जूझना पड़ता था। वहीं अब भारी वाहनों से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हर वक्त ख़तरा बना हुआ है कहीं बिजली के तार के सम्पर्क में आने से कोई अनहोनी न हो जाये विगत वर्ष चर्च के समीप ऐसी घटना हो चुकी है जिसमे बिजली के तार के सम्पर्क में आने से ट्रक धुं-धुंकर जलने लगा था। भारी वाहनों में दस चक्का-चौदह चक्का वाले सीमेंट, सरिया, फ्यूल से लदे वाहन से सड़क तेजी से ख़राब होने लगे हैं साथ ही स्थानीय लोगों के घरों कम्पन्न महसूस होने लगी है। पुराने घरवालों के लिए ख़तरे का संकेत है। इस पर संज्ञान लेते हुए जल्द परिचालन पर रोक लगानी चाहिए ताकि शहरवासी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
