दाउदनगर प्रखंड मुख्यालय में भी कोरोना पोजेटिव मिलते ही हड़कंप मच गई। आधी रात को आयी रिपोर्ट में दाउदनगर अनुमंडल के तीन प्रखंडों में आठ कोरोनि पॉजिटिव पाए गए हैं।इनमें तीन कोरोना पॉजिटिव दाउदनगर प्रखंड के तीन अलग-अलग गांवों के निवासी हैं।वहीं,गोह प्रखंड में चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जो अलग-अलग गांवों के निवासी हैं।ये सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गए क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे थे ,जबकि हसपुरा प्रखंड के एक गांव के निवासी एक 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, जिसके बारे में बताया जाता है कि वह होम क्वॉरेंटिन में था।गुरुवार की सुबह दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में तीन कोरोना पॉजीटिव मिलने की सूचना जैसे ही फैली तो हड़कंप -सा मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ,दाउदनगर के प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटिन सेंटर से भेजे गये सैंपल में से तीन लोगों का पॉजिटिव रिपोर्ट आया है.।इनमें एक युवक 34 वर्ष का, एक 41 वर्ष का व्यक्ति एवं एक 14 वर्ष का किशोर शामिल है ।ये तीनों 17 मई को दिल्ली से आए थे और इन्हें प्रखंड मुख्यालय के डायट क्वॉरेंटिन सेंटर में रखा गया था, जहां से उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
