दाउदनगर शहर में सोमवार से दिन के समय अगले तीन-चार दिनों तक सात से आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।सुबह आठ बजे से लेकर अपराहन तीन बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार ने बताया कि मौलाबाग से तरारी पावर सब स्टेशन तक 11 हजार हाइटेंशन तार को बदला जा रहा है।इसलिए सुबह आठ बजे से दिन के तीन बजे तक सोमवार से अगले तीन-चार दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।तीन से चार किलो मीटर पुराने हो चुके 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार को बदला जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को लाभ होगा कि प्रायः टूट कर पुराने तार गिरते रहते हैं ,वह तार टूट कर गिरना बंद हो जाएगा और नया बिजली तार लग जाने उपभोक्ताओं को निर्बाध तरीके से बिजली की आपूर्ति हो सकेगी।उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि बिजली से संबंधित सारे संबंधित कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा कर ले।