दाउदनगर प्रखंड में डायट तरार क्वॉरेंटिन सेंटर में क्वारेंटिन किए गए दाउदनगर प्रखंड के निवासी प्रवासी लोगों की संख्या बढ़कर 323 हो गयी है।प्रखंड स्तरीय क्वारेंटिन सेंटर में 249 लोगों को क्वॉरेंटिन में रखा गया है, जबकि 74 लोगों को रजिस्ट्रेशन एवं स्वास्थ्य जांच के बाद होम क्वॉरेंटिन में भेज दिया गया है।रविवार को दोपहर तक 56 प्रवासी लोगों को क्वारेंटिन सेंटर तक लाया गया ,जिनके रजिस्ट्रेशन के बाद उनकी स्वास्थ्य जांच की गयी।बीडीओ जफर इमाम की देखरेख में नियंत्रण कक्ष में इन लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया।स्वास्थ्य जांच की गयी।सभी कोषांगो के लाइजनिंग पदाधिकारी आलोक कुमार टंडन ने बताया कि क्वारेंटिन सेंटर में 249 लोगों को में रखा गया है, जिन्हें सारी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है।वहीं 74 लोगों को होम क्वॉरेंटिन में रखा गया है और सभी पर नजर रखी जा रही है। वहीं प्रखंड स्तर पर बनाए गए दूसरे क्वारेंटिन सेंटर राष्ट्रीय इंटर स्कूल में भी साफ- सफाई कराकर व्यवस्था की गई है।बीडीओ जफर इमाम ने बताया कि इस परिसर में एक सौ बेड की व्यवस्था कर दी गयी है।जैसे ही डायट तरार क्वॉरेंटिन सेंटर में जगह भर जायेगा तो राष्ट्रीय इंटर स्कूल में बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटिन में रखा जाना शुरु कर दिया जाएगा, जहां आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। प्रखंड स्तर पर इन दोनों के अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल को भी प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटिन सेंटर बनाया गया है।बीडीओ ने बताया कि प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटिन सेंटर के लिए कुछ अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है तथा कुछ और संस्थानों को चिन्हित कर प्रस्ताव जिला स्तर पर भेजा जाएगा।
