रविवार की देर रात आंधी तूफान के दौरान सबसे अधिक प्रभाव बिजली पर भी पड़ा है। एक तरफ जहां भीषण आंधी तूफान के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों काफी बड़े-बड़े विशालकाय पेड़ गिर गए हैं।कई मकानों के भी ध्वस्त होने की सूचना मिल रही है तो रात्री से ही बिजली आपूर्ति भी ठप है ।रविवार की देर रात आए भीषण आंधी तूफान ने बहुत ही ज्यादा क्षति पहुचाया है।वहीं आंधी के दौरान छत का छेकन गिरने से दाउदनगर प्रखंड के पिलछी गांव निवासी शिक्षिका 32 वर्षीय बेबी कुमारी की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, अचानक आई आंधी तूफान के दौरान दौरान रात्रि में बाहर में रखे सामान दूध गर्म करने वाला मिट्टी का चूल्हा आदि को हटाने गयीं, उसी दौरान छत के ऊपर ईट से बना छेकन ध्वस्त होकर उनके सिर पर गिर गया और उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लाया, जहां के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वे दाउदनगर के पटेल इंटर स्कूल में पदस्थापित थीं। उनके पति ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ में तैनात हैं।
