दाउदनगर सीओ स्नेहलता देवी ने शहर के बजाजा रोड में निरीक्षण करते हुये एक दुकानदार को सख्त चेतावनी दी। जब वे निरीक्षण करने पहुंची तो जेवर की एक दुकान अंदर से खुली हुई थी। बाहर से शटर लगा हुआ था।सीओ ने दुकानदार को सख्त रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान को बंद रखें।अगर अगली बार उन्हें पकड़ा जायेगा तो दूकान सील करते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सीओ ने बताया कि बजाजा रोड में एक जेवर दूकान के अलंकार ज्वेलर्स के अंदर से खुले होने की गोपनीय सूचना मिल रही थी।इसमें कपड़े की दूकान भी है।दुकानदार को सख्त चेतावनी दी गयी है कि लॉकडाउन का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।वहीं एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा आवश्यक सेवाओं की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है। गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का हर हाल में घर से लेकर दुकान तक पालन करें।लोग अनावश्यक घर के बाहर नहीं निकलें।
