205 प्रवासी लोगों को रखा गया है क्वॉरेंटिन सेंटर में ,मिल रही जरूरी सुविधाएं

विभिन्न राज्यों से आने वाले 205 प्रवासी लोगों को डायट तरार में बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटिन सेंटर में रखा गया है,जिन्हें आवश्यक सुविधायें दी जा रही हैं। बीसीओ मनोज कुमार,किसान सलाहकार चितरंजन कुमार , प्रमोद कुमार मेहरा,  शिक्षक धर्मेंद्र कुमार  समेत अन्य कर्मी नियंत्रण कक्ष में तैनात हैं।किसान सलाहकार आलोक कुमार टंडन द्वारा  सभी कोषांगो से लाइजनिंग किया जा रहा है।बीडीओ ने बताया कि जिला मुख्यालय में बनाए गए रमुनी देवी बीएड कॉलेज जिला स्तरीय क्वॉरेंटिन सेंटर के एवं रोहतास जिला के नासरीगंज बॉर्डर से मजदूरों को प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर तक लाया जा रहा है।निर्धारित समय अनुसार उन्हें बेहतर भोजन दिया जा रहा है ।महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को लूंगी ,गंजी एवं बच्चों को वस्त्र प्रदान किया गया है।21 दिनों के लिए सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है।  शौचालय व बाथरूम का निर्माण कराया गया है।दो-दो स्थायी शौचालय व बाथरुम भी बनवाया जा रहा है।समय बीतने के साथ-साथ प्रवासी लोगों की संख्या बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है, जिसे लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा दूसरे विकल्प पर भी कार्य शुरू कर दिया गया है।बीडीओ ने बताया कि दूसरे विकल्प के रूप में राष्ट्रीय इंटर स्कूल को चिन्हित किया गया है, जहां साफ-सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है।जैसे ही डायट क्वॉरेंटिन सेंटर में जगह भर जाएगा तो उसके बाद राष्ट्रीय इंटर स्कूल में प्रवासी लोगों को रखा जाना शुरू कर दिया जाएगा। तीसरे विकल्प के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल को रखा गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.