हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक शहर बद्दी में फंसे दाउदनगर निवासी कुछ लोगों को राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा ने अपने उद्योगपति मित्र के माध्यम से मदद दिलाया । उन्होंने बताया कि वहां फंसे कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि वह जिस कंपनी में काम करते हैं,वह लॉकडाउन के कारण बंद हो गया है। प्रबंधन के किसी व्यक्ति से न तो मदद मिल रहा है और न वेतन।उनके पास जो पैसा था, वह भी समाप्त हो गया है और खाद्यान्न भी समाप्त होने की ओर है। उन्होंने अपने उद्योगपति मित्र एवं दिल्ली निवासी डायनेमिक इंडस्ट्रीज वंश रबर उद्योग के मालिक नीरज नांगिया से संपर्क किया जो सपरिवार आस्ट्रेलिया में रहते हैं और उनका कारखाना हिमाचल प्रदेश के बद्दी में ही है। उन्होंने अपने परिवार के सदस्य गौरव नांगिया द्वारा जरूरतमंद परिवार को आटा, चावल, दाल, नमक तेल, मसाला समेत अन्य जरूरी सामान उन तक पहुंचाया।डा.प्रकाशचंद्रा ने नांगिया परिवार के प्रति आभार जताया है।