मूसलाधार बारिश के बाद हुआ जलजमाव बिजली भी हुई प्रभावित

सोमवार की दोपहर अचानक तेज आंधी एवं मूसलाधार बारिश के कारण एक तरफ जहां शहर के कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है ।वहीं कई घंटों तक बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।करीब तीन घंटे के बाद टाउन फीडर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी।लेकिन, देर शाम तक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित थी ।सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार ने बताया कि कुछ पिन इंशुलेटर खराब हुए हैं, जिन्हें बदला जा रहा है।तरार,नालबंद टोली पासवान चौक के पास कुछ इलाकों में तार बिजली के तार पर पेड़ टूटकर गिर गया था, जिसके कारण भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।शमशेरनगर इलाके में भी तकनीकी कारणों से बिजली प्रभावित हुई है।जहां-जहां बिजली प्रभावित हुई है, वहां की तकनीकी समस्या को दूर करते हुए बिजली आपूर्ति बहाल किया जा रहा है।टाउन फीडर में देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी थी।वहीं  मूसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव का नजारा भी देखने को मिला ।जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई स्थानों पर सड़क पर ही जलजमाव की समस्या व्याप्त थी। दाउदनगर बारुण रोड स्थित पीएचसी के पास भी जलजमाव की समस्या देखने को मिली।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.