एक कर्मयोगी की तरह अखबार का वितरण कर रहे हैं अखबार हॉकर

दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद एवं जदयू के जिला उपाध्यक्ष राम कृष्ण कुमार उर्फ नंहकु पांडेय द्वारा उपलब्ध कराए गए आवश्यक सामग्री का वितरण वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड सचिव एवं शमशेर नगर पंचायत के वार्ड सदस्य रवि रंजन कुमार ने दाउदनगर के 17 अखबार हॉकरों के बीच किया ।उनके द्वारा मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में अखबारों हॉकरों को खाद्य सामग्री, साबुन और सेनिटाइजर का वितरण किया गया ।उन्होंने अखबार हॉकरों को कर्मयोगी बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान एक कर्मयोगी की तरह कार्य करते हुए अखबार के हॉकर घर-घर तक अखबार कर रहे हैं और पाठकों तक सटीक और विश्वसनीय खबरें  पहुंचाने का कार्य करते हैं। जिन अखबारों हॉकरों कै आवश्यक सामग्री प्रदान किया गया, उनमें जयराम प्रसाद, श्रीराम प्रसाद, अशोक सिंह, जितेंद्र कुमार, विजेंद्र ,गोविंद, अरविंद ,जितेश, धनंजय, भगवान सिंह, संतन, संजय, अंजेश ,मुन्ना चौधरी ,गुड्डू, रणधीर ,रवि आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.