दाउदनगर थाना के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष राजकुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालने के बाद लॉक डाउन को लेकर सक्रियता दिखानी शुरू कर दी ।उन्होंने क्षेत्र भ्रमण करना शुरू कर दिया। योगदान का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए इनके द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन लागू है और लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकता है ।अपराध नियंत्रण के लिये हमेशा कार्रवाई की जाती रहेगी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की सूचना उनके मोबाइल पर दें। तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
