लॉकडाउन के कारण बिजली विभाग द्वारा अब मोबाइल वैन चलाकर शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल लिया जा रहा है, जिसकी शुरुआत दाउदनगर शहर में सिनेमा हॉल के पास गुरुवार को की गयी । वहीं 33 हजार वोल्ट के हाइटेंशन बिजली तार बदले जाने के कारण शुक्रवार से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली आपूर्ति सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक प्रभावित रहेगी। शहरी क्षेत्र में जहां बिजली की कटौती होगी, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी ।यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार ने दी।सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से मोबाइल वैन पर ऑनलाइन बिजली बिल लिया जा रहा है। इसके तहत शहर के चिन्हित इलाकों में मोबाइल वैन खड़ा रहेगी,जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बिजली उपभोक्ता पहुंचकर बिजली बिल जमा कर सकते हैं और बिल ऑनलाइन जमा होगा। शुक्रवार से औरंगाबाद से दाउदनगर के बीच 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार बदले जाने का कार्य शुरू होना है, जिसके कारण सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी ।शहरी क्षेत्र में इस अवधि में बिजली में कटौती की जायेगी और ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी ।
