आगलगी में दम घुटने से मां बेटे की हुई मौत

अगलगी की घटना में दम घुटने से मां बेटे की मौत हो गई।यह घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर गांव की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,शमशेर नगर बाजार स्थित स्व. विशुनदेव चौधरी के घर के कमरे में रखे हुए कुट्टी में शार्ट सर्किट के कारण रात्रि में आग लग गया, जिसका किसी को पता नहीं चल पाया। उसके बगल के कमरे में स्व. विष्णु देव चौधरी की पत्नी राधा कुंअर(42 वर्ष) अपने बेटे नीरज कुमार (14 वर्ष)के साथ सोई हुई थी।खिड़की दरवाजा बंद था। घर के कमरे में उत्पन्न धुआं से मां बेटे की दम घुटने से मौत हो गयी। परिजनों को घटना का पता तब चला जब उसकी बड़े पुत्र धीरज कुमार की पत्नी को रात्रि करीब एक बजे प्रसव पीड़ा हुआ तब उसके धीरजअपने माँ को जगाने के लिए गया तो उसने देखा कि कुट्टी में आग लगा हुआ है और घर में धुआं भरा हुआ है।घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल ने पहुंचकर सोमवार की सुबह आग पर काबू पाया।शमशेरनगर निवासी दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद सह जदयू जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण कुमार उर्फ नंहकु पांडेय,मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार आदि ने पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना प्रदान किया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो एवं सब इंस्पेक्टर कमलेश राम ने पहुंचकर घटना की तहकीकात की।मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.