लॉकडाउन के दौरान नव ज्योति शिक्षा निकेतन द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों को कक्षा वार पढ़ाया जा रहा है। निदेशक नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि क्लास एलकेजी, यूकेजी एवं प्रथम का अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप तथा दूसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक छात्र-छात्राओं का अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है।इसमें लेशन के अनुसार ऑडियो वीडियो के माध्यम से भी शिक्षा दी जा रही है और इसके जरिये बच्चों की परेशानी को कॉल कर माध्यम से समझाया जा रहा है।साथ-साथ होमवर्क भी दिया जा रहा है ,ताकि बच्चे घर पर रहकर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। शाम को छह बजे से रात्री आठ बजे तक क्वेश्चन और पढ़ाई का वीडियो भेजा जा रहा है, ताकि बच्चे शाम को उसे अपने कॉपी में उतार कर दूसरे दिन सोल्व कर भेजते रहें और टीचर गाइडलाइन करते रहें ।उन्होंने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि बच्चे मोबाइल को दिनभर न यूज करें ।इसके लिए एक समय निर्धारित किया गया है। ये सारी गतिविधि निदेशक द्वारा किया जा रहा है और निदेशक द्वारा ही व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।