मगध जोन के आईजी के निर्देशानुसार दाउदनगर के भखरुआं मोड़ पर शुक्रवार की शाम व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें करीब एक सौ बाइकों की जांच की गयी और 24 बाइक चालकों से जुर्माने के रूप में 24 हजार रुपए जुर्माना की वसूली की गयी।वाहन जांच अभियान का नेतृत्व आइजी कार्यालय में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह कर रहे थे।बताया गया कि आईजी के आदेशानुसार यह वाहन जांच अभियान चलाया गया है ।शाम करीब पांच बजे से लेकर सात बजे तक वाहन जांच अभियान चलाया गया ।इस दौरान करीब एक सौ बाइकों की जांच की गयी।अभियान के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले बाइक चालकों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गयी.शाम के समय बिना हेलमेट चलने वाले सभी बाइक चालकों पर जुर्माना लगाया गया ।सूत्रों ने बताया कि इनमें से कई तो सरकारी कर्मी भी थे,जिन पर हेलमेट नहीं रहने के कारण एक हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है। बताया गया कि जो भी बाइक चालक बिना परमिशन के और बिना हेलमेट के रोड पर चलते हुए पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच के क्रम में दाउदनगर थाना के एएसआई सुदामा राम के नेतृत्व में भी जांच पड़ताल की गयी।
