लोगों के पास जाकर ही समझ सकते हैं समस्याओं को

विभिन्न गांव में जाकर एसडीओ ने राशन कार्ड का जायजा लिया, डीलर को हिदायत भी दिया कि प्रतिदिन 20 से 25 लाभुकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक रूप से खाद्यान्न का वितरण करें।इसमें किसी तरह की कोताही न बरतें। मौका था हैंड्स ऑफ डॉ प्रकाश चंद्रा के सौजन्य से ओबरा प्रखंड के कुशा,कारा तथा दाउदनगर प्रखंड के तरार मिसिर बिगहा गांव में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण  कार्य का ।एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने खाद्य सामग्री व मास्क का वितरण करते हुए ग्रामीणों से कहा कि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें।सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें।हाथों को बार बार धोएं।भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव एवं औरंगाबाद जिले के प्रमुख समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में उनकी टीम जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है। यह दिल से किया गया नेक कार्य है. हम नहीं चाहते कि किसी भी गरीब के मन में हताशा और निराशा हो।इस वैश्विक महामारी के दौर में प्रशासनिक स्तर पर भी पूरी तैयारी है।कहीं भी भुखमरी की समस्या नहीं है. जब तक हम आम लोगों के बीच नहीं जाएंगे, तब तक उनकी समस्याओं को जान नहीं पाएंगे।जिन गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं है, वैसे गरीबों को चिन्हित कर उन तक खाद्य सामग्री मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। यह एक सामाजिक पहल है. इस मौके पर जिला पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, युवा समाजसेवी चिंटू मिश्रा, राव मनीष यादव, मुकेश मिश्रा, सनोज यादव ,बिट्टू यादव, गोविंदा राज ,सोनू पाठक, प्रशांत इंद्र गुरु,प्रकाशचंद्र यादव ,मूकेश गुप्ता, अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.