शाम होते ही लॉकडाउन का पालन कराने उतरे सड़क पर वरीय अधिकारी

सोमवार की शाम छह बजते ही अनुमंडल प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने पैदल सड़क पर उतर पड़े।अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह ,एसडीपीओ राजकुमार तिवारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव ने पूरे शहर में पैदल भ्रमण करते हुए लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराया. इन वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मौली रोड से पैदल भ्रमण करते हुए लखन मोड़, अफीम कोठी मुहल्ला ,चूड़ी बाजार रोड, बाजार चौक, बजाजा रोड ,कसेरा टोली रोड, नगर पर्षद रोड समेत अन्य इलाकों का भ्रमण किया। सड़क पर घूम रहे लोगों से पूछताछ की गयी।वाहन चालकों को रुकवा कर पूछताछ किया गया। घरों के बाहर बैठे लोगों को घर में जाने की हिदायत दी गयी।कई स्थानों पर कुछ लोग अनावश्यक बैठे हुए दिखे जो पुलिस को देखकर ही दौड़ कर भागने लगे।पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें ।घर से बाहर नहीं निकलें। लॉकडाउन का पूर्णतः पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी सजग है। जो लोग भी लॉक डाउन का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.