अनुमंडल मुख्यालय की हृदयस्थली माने जाने वाले ग्रामीण इलाका भखरुआं मोड़ एवं भखरुआं गांव सोमवार को सेनिटाइज हुआ। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के निर्देश पर नगर पर्षद दाउदनगर ने अग्निशामक वाहन के माध्यम यह काम सम्पन्न कराया। इस दौरान खुद नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी मौजूद रहे। पिछले दिनों नगर पर्षद क्षेत्र को सेनिटाइज कराने के बाद ग्राम पंचायत तरारी के अधीन ग्रामीण इलाका भखरुआं को सेनिटाइज कराने की मांग की गयी थी। विदित हो की भखरुआं भले ही एक गांव है परंतु यहां कई निजी अस्पतालें,व्यवसायिक प्रतिष्ठान यहां मौजूद हैं, जहां सैकड़ों लोंगो का आना-जाना लगातार जारी रहता है भखरुआं मोड़ पर करीब आधे दर्जन मॉल, कई शो रूम, गेस्ट हाउस व दर्जनों दुकान मौजूद हैं।ऐसे में इन इलाकों को सेनिटाइज किया जाना बहुत जरूरी था।पिछले दिनों शहर को सेनिटाइज किए जाने के दौरान भखरुआं मोड़ व गांव को छोड़ नगर परिषद ने दाउदनगर-गया पथ पर अवस्थित दाउदनगर उपकारा तक के क्षेत्र को सेनिटाइज किया था। भखरुआं के ग्रामीणों ने एसडीओ व नगर परिषद को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया है।
