कोरोना के अंधकार को मिटाने के लिये दिखायी एकजुटता ,लिया संकल्प

कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में  रविवार की रात्रि दीपावली जैसा नजारा दिखा  इस महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर  रविवार की रात नौ बजै से लेकर नौ मिनट तक के लिये दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल के फ्लैश लाइट की रोशनी में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जगमगा उठे ।लालटेन भी जलाया गया।जैसे ही रात्रि के नौ बजे तो लोगों ने अपने-अपने घरों की बत्ती को बुझा दिया। दीया, मोमबत्ती ,टॉर्च या मोबाइल का फ्लैश लाइट जला लिया। नौ मिनट तक लोगों ने यह कार्य करते हुए कोरोना वायरस से लड़ने के संकल्प को पूरी एकजुटता के साथ प्रदर्शित किया। कई स्थानों पर घंटी बजाते हुए शंख भी बजाया गया। शहर के भखरुआं मोड़, लखन मोड़, मौलाबाग रोड, चावल बाजार, दाउदनगर बारुण रोड, पुराना शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने नौ मिनट के लिए दीया ,मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल का फ्लैश लाइट जला कर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने का संकल्प लिया और अपनी एकजुटता को प्रदर्शित किया। इस दौरान कई स्थानों पर आतिशबाजी भी की गयी। दीया जलाने वालों में महिला ,पुरुष, वृद्ध,युवा व बच्चे सभी शामिल रहे।लोगों द्वारा इसकी तैयारी समय से पहले ही कर ली गयी थी और रात्रि नौ बजने का इंतजार किया जा रहा था यह संकल्प लिया गया कि हम सभी मिलकर इस महामारी का मुकाबला करेंगे।कोरोना को हराने में पूरी तरह सफल रहेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.