दुकानों पर नहीं दिख रहा शारारिक दूरी का पालन

कोरोना के कहर से बचाव के लिए देशव्‍यापी लॉकडाउन के दसवें  दिन हालात थोड़ा सकून देते हैं तो डराते भी कम नहीं। यहां सड़कों पर वाहनों की आवाजाही तो कम हुई है, लेकिन रोजमर्रा के सामान खरीदने घर से निकलकर दुकानों पर पहुंच रहे लोग शारारिक दूरी के तकाजे की अनदेखी  कर रहे हैं। यह नजारा कमोवेश शहर के सभी इलाकों में है।एक तरफ जहां सरकार द्वारा शारारिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने की अपील की जा रही है।अधिकांश लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर भी रहे हैं,वहीं, कुछ स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का धड़ल्ले से उल्लंघन होता दिख रहा है। यह तीन तस्वीरें अलग-अलग स्थानों और अलग-अलग समय की है। पहली तस्वीर दाउदनगर मुख्य बाजार के एक मेडिकल दुकान की संध्या 5:30 बजे की है।तस्वीर ही बता देती है कि इस मेडिकल दुकान में शारारिक दूरी का कितना पालन हो रहा है।दूसरी तस्वीर पूर्वाहन 11:17 बजे एसबीआई के परिसर की है, जहां शारारिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराने में महिला पुलिसकर्मी लगी दिखीं. बैंक पहुंचने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा जा रहा था ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.